नीचे दिए गए वाक्यों में रेखांकित अंश पर ध्यान दीजिए-

मेरा एक भाई भी पुलिस में है।


यह तो अधिक सुंदर ‘डॉगी’ है।


कल ही मैंने बिलकुल इसी की तरह का एक कुत्ता उनके आँगन में देखा था।


वाक्य के रेखांकित अंश ‘निपात’ कहलाते हैं जो वाक्य के मुख्य अर्थ पर बल देते हैं। वाक्य में इनसे पता चलता है कि किस बात पर बल दिया जा रहा है और वाक्य क्या अर्थ दे रहा है। वाक्य में जो अव्यय किसी शब्द या पद के बाद लगकर उसके अर्थ में विशेष प्रकार का बल या भाव उत्पन्न करने में सहायता करते हैं उन्हें निपात कहते हैं; जैसे- ही, भी, तो, तक आदि।


ही, भी, तो आदि निपातों का प्रयोग करते हुए पाँच वाक्य बनाइए।

ही- यह मेरी ही पुस्तक है।


भी- मेरे साथ वह भी जाएगा।


तो- वह तो बहुत तेज निकला!


तक- तुम्हें देर तक पढाई करनी चाहिए।


2